केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र पर भाजपा धराशाही, निर्दलीयों का कब्जा

लखनऊ। (Nikay chunav) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और भाजपा से सलोन विधायक अशोक कोरी के क्षेत्र की नगर पंचायत सलोन, परशदेपुर और नसीराबाद सीटों पर भाजपा हार गई। तीनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है। नसीराबाद में बीजेपी उम्मीदवार अनीसा बानों निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अली से 520 मतों से पराजित हो गई। अनीसा को 2651 व मो. अली को 3172 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग की मांग की। निर्वाचित उम्मीदवार के समर्थकों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बाद में निर्दलीय प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया।

 Nikay chunav: कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से मिली जीत : योगी

(Nikay chunav) नगर पंचायत परशदेपुर में निर्वतमान अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल ने दूसरी बार जीत दर्ज कराई। पिछली बार वे बीजेपी से जीते थे, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। बीजेपी ने ओम प्रकाश मौर्या को प्रत्याशी बनाया। विनोद को 1469 और ओम प्रकाश को 1430 मत मिले। मात्र 39 मतों के अंतर से निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है। नगर पंचायत सलोन में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर रस्तोगी ने 4695 वोट पाकर सपा प्रत्याशी अली अहमद को 1967 मतों के अंतर से हराया। सपा प्रत्याशी को 2728 वोट मिले। इस सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी परमेश 2011 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे। यहां टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: