कम्प्यूटर तय करेगा, कर्मचारी किस टेबल पर करेगा मतगणना

लखनऊ। (Nikay chunav) मतगणना के लिए किस कर्मचारी को कौन सी टेबल मिलेगी, यह कम्प्यूटर तय करेगा। शुक्रवार को कर्मचारियों का दूसरा और अंतिम रैंडेमाइजेशन होगा। इस दौरान कम्प्यूटर पर कर्मचारियों के नाम, पदनाम, अन्य विवरण की सूची दर्ज की जाएगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए उनके क्रम को ताश के पत्तों जैसे फेंटा जाएगा।

यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट के एनआईसी में होगी। (Nikay chunav)  इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सूर्य पाल गंगवार, कार्मिक प्रभारी सीडीओ रिया केजरीवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कुमार गुप्ता मौजूद रहेंगे। सॉफ्टवेयर कर्मचारियों की सूची के क्रम को इधर उधर कर देगा। उसके बाद इसी के जरिए उनके नाम मतगणना टेबल आवंटित हो जाएगी। सुबह सात बजे जब काउंटिंग पार्टियां मतगणना स्थल पहुंचेंगी तो उनको उनके नाम की पर्ची पकड़ाई जाएगी। तब उनको पता लगेगा कि किस टेबल पर मतगणना करनी है।

चुनाव के दौरान वोटर पास, अब नेताओं की सियासी परीक्षा

(Nikay chunav)  नगर निगम के पार्षद और मेयर प्रत्याशी पद के लिए मतगणना रमाबाई रैली स्थल पर होगी। यहां आठ कमरों में वोटों की गिनती की जाएगी। कुल 1648 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें 20 फीसदी रिजर्व कर्मचारी शामिल हैं। यदि ऐन मतगणना के दिन कोई कर्मचारी किसी कारणवश अनुपस्थित होता है तो रिजर्व से तैनाती की जाएगी। यदि मतगणना के दौरान किसी कर्मचारी की तबियत बिगड़ती है, तो भी तुरंत रिजर्व में बैठा कर्मी उसका स्थान ले लेगा। नगर निगम के लिए 1065 और 10 नगर पंचायतों के लिए 590 कर्मचारियों की सूची रैंडेमाइजेशन के लिए तैयार हो चुकी है। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक होगा। उनके अलावा दो मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को तैनात किया जाएगा। टेबल पर प्रत्याशी के एजेंट भी रहेंगे।

(Nikay chunav) रमाबाई रैली स्थल पर मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। भीतर की सड़क दोनों ओर से बंद है। सिर्फ निर्वाचन से जुड़े अधिकारी ही इधर से जा सकते हैं। इसके अलावा मतगणना के दिन 200 मीटर की परिधि में किसी वाहन के आने की अनुमति नही होगी। सभी वाहन पार्किंग के स्थान पर ही पार्क किये जाएंगे। पुलिस और पीएसी रमाबाई रैली स्थल के भीतर और गेटों पर तैनात की गई है। साथ ही बैरिकेडिंग लगा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: