लखनऊ। (Nikay chunav) विधान सभा की दो सीट एवं 17 नगर निगमों समेत नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों की मतगणना के लिए चाक-चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें 35 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल एवं 87 कम्पनी पीएसी के अलावा 151 एडीशनल एसपी, 467 डीएसपी, 2096 इंस्पेक्टर, 11,445 सब इंस्पेक्टर, के अलावा 68 हजार पुलस के जवान और 5,869 होमगार्ड को लगाया गया है। रामपुर के स्वार विधानसभा सीट तथा मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के बाद मतगणना के लिए दोनो स्थानों पर त्रिकोणीय सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए हैं।
भाजपा को 17 में से 10 सीटें, सपा-बसपा को एक-एक, 5 पर कांटे की टक्कर
इसके तहत आउटर कार्डन,इनर कार्डन तथा आइसोलेशन कार्डन बनाया गया है जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र बलों के अलावा पीएसी एवं यूपी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। (Nikay chunav) वहीं नगर निकायों के मतगणना में भी कड़ी सुरक्षा की गई है। मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां शिफ्टवार वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।