बिल्हौर नगर पालिका के तीन बूथों पर पुनर्मतदान जारी 

कानपुर। (Nikay chunav) निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी शादाब खान ने बताया कि उनके समर्थकों ने शिकायत की कि वार्ड नंबर 22 और 25 की मतपेटियों में पानी और स्याही डाली गई है। इससे मतपत्र खराब हो गए हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी इकलाख ने भी कई लोगों पर मतपेटियों में पानी डालने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

उधर, कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा राज कठेरिया ने सत्ताधारी विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसडीएम रश्मि लांबा और एडीएम गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि वार्ड नंबर 22 और 25 की मतपेटियों में पानी पड़ जाने की जानकारी मिली है।

जबकि वार्ड नंबर 16 में 727 मतदाताओं के सापेक्ष 726 लोगों ने मतदान कर दिया, जिसमें स्थानीय प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग की शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की है। इसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर यहां दोबारा मतदान कराया जाएगा।

Nikay Chunav: ईवीएम में कानपुर के प्रत्याशियों का भाग्य हुआ कैद

हमारी पार्टी अनुशासन की पार्टी है, हम लोग मतदान प्रभावित करने का काम नहीं करते। (Nikay chunav)  विरोधी दल के लोग अपनी हार मानकर इस तरह का कृत्य कर रहे हैं, उनके ऊपर लगे आरोप निराधार हैं। मैं स्वयं निर्वाचन अधिकारियों से दोबारा मतदान की मांग करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: