लखनऊ। नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के परिणाम शनिवार को आएंगे। इसमें नवसृजित शाहजहांपुर समेत सभी 17 नगर निगम शामिल होंगे। पहले चरण में 37 व दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पहले चरण में 28 व दूसरे चरण में 22 रैली-सम्मेलन में हिस्सा लिया था। कुल 50 रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की।
लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, प्रयागराज, कानपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद नगर निगम के परिणाम आएंगे।
निकाय चुनाव के साथ ही होगी स्वार-छानबे उपचुनाव की गिनती
पिछली बार यूपी में 16 नगर निगम थे, जिसमें से 14 में भारतीय जनता पार्टी के महापौर चुने गए थे। इसके अतिरिक्त नगर पालिका व नगर पंचायत से जुड़ी मतगणना के परिणाम भी आएंगे।