दूसरे चरण में पहले से ज्यादा दिखी सुस्ती, 49.33 फीसदी पड़े वोट

लखनऊ। (Nikay chunav) दूसरे चरण के 38 जिलों में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। पहले चरण की तुलना में दूसरे फेस में वोटिंग को लेकर लोगों में कोई खास उत्साह नहीं दिखा। पहले चरण की ही तरह नगर निगमों वाले बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों और कस्बों में बेहतर मतदान हुआ। पहले फेस से तुलना करें तो दूसरे चरण में दो प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। 4 मई को हुई वोटिंग में जहां करीब 52 प्रतिशत वोट पड़े थे तो वहीं आखिरी चरण में ये आंकड़ा गिरकर 49.33 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसका एक सबसे बड़ा कारण वोटर लिस्ट से कई लोगों का नाम गायब होना भी माना जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक इन 38 जिलों में 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दूसरे चरण के चुनाव में नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चेयरमैन व सदस्यों के 6929 विभिन्न पदों के 39146 उम्मीदवारों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। (Nikay chunav) राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सतत निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में किसी भी जिले में कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।

निकाय चुनाव के साथ ही होगी स्वार-छानबे उपचुनाव की गिनती

गुरुवार को सुबह सात बजे सभी 38 जिलों में सात महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद चेयरमैन, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान शुरू हुआ। (Nikay chunav) शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही। मगर 10 बजते-बजते मतदान ने जोर पकड़ा। दोपहर 12 बजे मतदान केन्द्रों पर वोटरों की भीड़ रही। फिर दोपहर में तेज धूप और तपन की वजह से मतदान हल्का पड़ा मगर दोपहर दो बजे के बाद फिर मतदान की रफ्तार तेज हुई।

शाम छह बजे तक मतदान केन्द्रों पर वोटरों की कतारें लगी हुई थीं। मगर मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर नगर, अयोध्या,गाजियाबाद, शाहजहांपुर आदि नगर निगमों वाले जिलों में वोटर अपेक्षाकृत कम निकले। (Nikay chunav) मगर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों वाले छोटे शहरों व कस्बों में अच्छा मतदान हुआ। इस दूसरे चरण के साथ ही नगरीय निकायों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और अब शनिवार 13 मई को मतगणना होगी। उसी दिन नतीजे घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: