Nikay Chunav: ईवीएम में कानपुर के प्रत्याशियों का भाग्य हुआ कैद

कानपुर। (Nikay Chunav) उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का आज दूसरा चरण है। कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, हमीरपुर और महोबा में समाप्त शुरू हो चुका है। बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में न सिर्फ दिग्गजों की साख प्रतिष्ठा पर है, बल्कि चुनावी जीत और हार इन दिग्गजों का सियासी भविष्य भी तय करेगी।

विवाद के बाद भाजपा की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे सिंधी कॉलोनी पहुंची। उन्होंने सिंधी समाज से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं पैर छूकर माफी मांगती हूं। (Nikay Chunav) अभी वोट दे दो। मैं इन लोगों को ऐसा सबक सिखा दूंगी कि याद रखेंगे। माफी मांगते हुए रो पड़ी प्रमिला पांडेय।

सिंध कॉलोनी में वोट डलवाने को लेकर हंगामा हो गया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है। वहीं, पुलिस हलीम इंटर कॉलेज बूथ पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। (Nikay Chunav) प्रत्याशी के सभी फ़ोटो दीवार और स्कूल के अंदर चस्पा किए गए हैं।

Nikay chunav : विदाई से पहले बूथ पर वोट डालने पहुंची दुल्हन

राजापुर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार आदर्श द्विवेदी के पति मनोज कुमार ने भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे वोट डालने से भी रोका जा रहा है और जबरन घर में नजरबंद किया गया है। (Nikay Chunav) मेरे साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है ? बाकी प्रत्याशी और उनके परिजन धड़ल्ले से बाजार में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं।

कानपुर में वार्ड 70 एसआर एजुकेशन सेंटर पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिकर्ता को अंदर ना जाने देने पर बहस हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दक्षिण के डीसीपी सलमान ताजपाटिल ने अभिकर्ता के मामले का संज्ञान लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: