Nikay Chunav: फर्रुखाबाद के उम्मीदवारों की ईवीएम में कैद हुई किस्मत

Nikay Chunav

फर्रुखाबाद। जिले में शांति पूर्ण ढंग से निकाय चुनाव (Nikay Chunav) सम्पन्न हो गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के चलते यहां शाम छह बजे तक 62.840 फीसदी वोट पड़े। मतदान सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही अब उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।

सदर नगर पालिका परिषद में डीपीबीपी मतदान केंद्र पर भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में टकराव हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। इसके अतिरिक्त अन्य जगह भी छुटपुट झड़पे हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 62.84 फीसदी वोट के साथ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

आग उगलती हवाओं के बीच धीरे-धीरे मतदान के प्रति शत का पारा ऊपर चढ़ा। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक फर्रुखाबाद सदर सीट पर 44.43 फीसदी, कायमगंज में 63.6 फीसदी, कम्पिल में 65 फीसदी, शमसाबाद में 55 फीसदी, खिमसेपुर में 49 फीसदी, संकिसा में 56.1 फीसदी, नवाबगंज में 55 फीसदी, मोहम्मदाबाद में 62.7 फीसदी मतदान हुआ। कुल 56.62 फीसदी वोट पड़े। गुरुवार हुए यहां मतदान में मुस्लिम महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र (डीआईजी) प्रशांत कुमार ने आदर्श बूथ बद्रीविशाल डिग्री कालेज पहुंच कर निष्पक्ष चुनाव का जायजा लिया। शाम छह बजे तक जिले भर में 62.84 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दौरा कर मतदान का जायजा लिया।

Nikay Chunav: सोशल मीडिया पर छाया मतदान का खुमार, सेल्फी का दिखा क्रेज

मतदान कार्मिकों ने ईवीएम को सील कर सुरक्षित मतगणना स्थलों पर पहुंचाया, जहां उन्हें स्ट्रांग रुमों में रखवाया गया। ईवीएम में कैद नगरीय निकाय चुनाव में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13 मई को मतगणना के बाद पता चलेगा के फर्रुखाबाद जनपद की जनता ने किसके सिर जीत का ताज पहनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: