आजमगढ़ और विंध्यमंडल में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान 

(Nikay chunav) यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में वोटिंग शुरू हो गई है। आजमगढ़, मऊ, भदोही,बलिया, मिर्जापुर और सोनभद्र में निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं।
युवा तो युवा मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। जो बुजुर्ग मतदाता चलने योग्य थे वह किसी किसी के सहारे बूथों तक पहुंचे लेकिन जो बुजुर्ग मतदाता चलने-फिरने के योग्य नहीं था उसके घर के लोग उसे बाइक से बूथों तक ले गए। जिनके पास बाइक नहीं थी वह अपने घर के बुजुर्गों को गोद में उठाकर बूथों तक ले गए। (Nikay chunav) मतदान के बाद उन्हें उसी तरह से घर तक भी पहुंचाया।

आजमगढ़ जिले के 16 निकायों में मतदान के दौरान दर्जनों लोगों को फर्जी मतदान करने से पहले ही पकड़ लिया गया। जिनमें कई नकाबपोश महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रों में चक्रमण कर स्थिति पर नजर रखी और हो रहे मतदान के बारे में जानकारी ली। जिले की तीन नगर पालिका मुबारकपुर, बिलरियागंज और आजमगढ़ शामिल है। (Nikay chunav) वहीं 13 नगर पंचायतें निजामाबाद, फूलपुर, माहुल, सरायमीर, मेंहनगर, कटघर-लालगंज, बिलरियागंज, महाराजगंज, जीयनपुर, अजमतगढ़, अतरौलिया, जहानागंज और बूढ़नपुर हैं। इन निकायों में कुल 160 मतदान केंद्र और 532 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान हुआ। फर्जी मतदान रोकने के लिए 17 थानों में स्पेशल टीम गठित की गई थी।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से की बढ़चढ़कर वोट डालने की अपील

बलिया के दो नगर पालिका और 10 नगर पंचयातों के लिए हो रहे चुनाव में शाम पांच बजे तक 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें बलिया नगर पालिका में 45.23 प्रतिशत और सबसे अधिक चितबड़ागांव में 62.47 फीसद मतदान हुआ। (Nikay chunav) रसड़ा नगरपालिका में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार गुप्त को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर जख्मी कर दिया। शहर के टाउन इंटर कॉलेज में मतदान शुरू होने के बाद सभासद के दो प्रत्याशियों के बीच एजेंट को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। रसड़ा नगरपालिका के भगत सिंह विद्यालय केंद्र पर बीएसपी प्रत्याशी की शिकायत पर एक फर्जी मतदाता को पुलिस ने पकड़ा। भृगु आश्रम में फर्जी पहचान पत्र लेकर पहुंचे युवक को एजेंट के विरोध पर पुलिस ने पकड़ लिया। रतसर इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे एक व्यक्ति ने हंगामा किया।

(Nikay chunav) निकाय चुनाव में शाम तीन बजे तक आजमगढ़ जिले में कुल 42.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। तीन नगर पालिका व 13 नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव के दौरान सुबह से ही गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा व पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई तो वहीं वेस्ली इंटर कॉलेज बूथ पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। (Nikay chunav) महराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद हाथापाई तक हुई।

नगर पंचायत बैरिया के मतदान में गुरुवार को दूसरे के नाम पर फर्जी मतदान का प्रयास करते आधा दर्जन लोगों को बैरिया पुलिस ने हिरासत में लिया है। (Nikay chunav) एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया जूनियर हाई स्कूल, बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया सहित कुल चार मतदान केंद्रों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद उचित धाराओं में निरुद्ध करने के बाद न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।

रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार गुप्त पर गुरुवार सुबह मतदान से लगभग एक घंटे पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। वे तहसील कार्यालय पर मतदान संबंधी कोई कागज लेने गए हुए थे। लौटते समय रास्ते में दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि चाकू से हमला किया गया है।

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के वेस्ली इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। (Nikay chunav) भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भाजी। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया।

नगर पालिका आजमगढ़ में चुनाव को लेकर मतदान के दौरान कई जगह गुत्थम गुत्था की स्थिति रही। वहीं आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक के समीप स्थित वेस्ली इंटर कॉलेज पर बने मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर विवाद हो गया।(Nikay chunav) सभासद पद के दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष से भारी संख्या में समर्थक जुट गए और एक दूसरे से मारपीट पर आमदा हो गये। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास करने लगी लेकिन जब मामला बढ़ता गया तो पुलिस की तरफ से जमकर लाठी भाजी गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप सरीखा स्थिति रही। बवाल कर रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने पीटा। आपसी मारपीट में कई युवक घायल भी हुए। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: