एक परिवार के 12 दूसरे के 8 सदस्य नहीं कर सके मतदान

आजमगढ़ यूपी नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) की मतदाता सूची में नाम न होने के कारण आजमगगढ़ में कई लोग मतदान से वंचित हो गए। वहीं बहुत से लोग मतदाता सूची में नाम होने के बाद भी मतदान से वंचित रहे। क्योंकि उनके नाम के आगे रेडलाइन लगी थी। इस कारण मतदान कर्मियों ने उन्हें मतदान करने से रोक दिया

(Nikay chunav) नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर जहां लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। वहीं मतदान के दौरान बहुत से लोग मतदान से वंचित हो गए। इसके कई कारण रहे लेकिन महाराजगंज में कई परिवार नाम के आगे रेड लाइन लगी होने के कारण मतदान नहीं कर सके। इस बात को लेकर लोगों में काफी रोष देखने को मिला।

Nikay Chunav: फर्रुखाबाद के उम्मीदवारों की ईवीएम में कैद हुई किस्मत

महराजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली रहमा ने बताया कि हमारे परिवार में 12 सदस्य हैं। पिछले (Nikay chunav) नगर निकाय चुनाव में हमने मतदान भी किया था लेकिन जब इस बार मतदान के लिए आए तो हमसे कहा गया कि हमारे नाम के आगे रेडलाइन लगी हुई है।
रेड लाइन क्यों लगी है इस बारे में पूछने पर अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह तहसील से ही लगकर आया है। वहीं इसी वार्ड के नगर पंचायत चुनाव में मतदान करने पहुंचे इफ्तेखार अहमद ने बताया कि हमारे परिवार में 8 लोग है। हमारे नाम के भी आगे रेडलाइन लगी है। जिसके कारण हम मतदान नहीं कर सकते। ऐसा क्यों हुआ इस बारे में अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. अखिलेश वर्मा ने कहा कि किसी कारण से रेड लाइन नहीं लगा है। इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है किसी की शादी हो गई हो और वह यहां से चली गई हो या कुछ टेक्निकल फॉल्ट हो।

(Nikay chunav) निकाय चुनाव में शाम पांच बजे तक आजमगढ़ जिले में कुल 53.14 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। तीन नगर पालिका व 13 नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव के दौरान सुबह से ही गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा व पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई तो वहीं वेस्ली इंटर कॉलेज बूथ पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। महराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक के बाद हाथापाई तक हुई।

शहर क्षेत्र में बूथों पर दिन की दोपहरी में भी मतदाताओं की लाइन लगी नजर आयी। आधी आबादी व युवाओं का जोश इस बार के मतदान में देखने को मिला। वहीं मतदाता सूची में नाम न होने के चलते बहुत से मतदाता बूथों से बैरंग वापस लौटने को मजबूर हुए। इतना ही नहीं कई बूथों पर फर्जी मतदान को पहुंचे लोगों को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में भी लिया। जिनकी संख्या कई दर्जन बतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: