6929 पदों के लिए 39146 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कल होगा बंद

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 38 जिलों में मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्री के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह इस चुनाव का अंतिम चरण है जो 9 मंडलों में हो रहा है। मतदान को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी जिलों में प्रेक्षक तैनात हैं जो पल-पल की जानकारी आयोग को भेजेंगे। मतदान सुबह ठीक सात बजे शुरू हो जाएगा। (Nikay chunav) आयोग के निर्देशानुसार किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी मतदाता को अपना मत देने में असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मतदान केंद्र में निर्धारित सीमा के अन्दर प्रवेश नहीं कर पाएगा।

अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान 5 जगह सपा-भाजपा आमने-सामने

राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक प्रथम चरण के जिले चंदौली की नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या-03 पर भी पुनर्मतदान 11 मई को ही होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंच गई हैं। (Nikay chunav) दरअसल यहां पहले चरण में मतदान था लेकिन एक प्रत्याशी का नाम मतदाता पत्र पर गलत छपने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

जिन निकायों में मतदान है सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए गए हैं। श्रम विभाग द्वारा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भी अवकाश घोषित किया गया है। कहा गया है कि इन प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक अवकाश को इस अवकाश में समाहित नहीं किया जाएगा और उन्हें साप्ताहिक अवकाश अलग से दिया जाएगा।

मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या नगर निगम में महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन हेतु 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 3969294 पुरुष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केंद्र बने हैं। इनमें 3886525 पुरुष एवं 3444385 महिला मतदाता हैं। 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 2361173 पुरुष मतदाता एवं 2113115 महिला मतदाता हैं। 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 19618 मतदान स्थल तथा 6378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें पुरुष मतदाता 10216992 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है।

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।

(Nikay chunav) दूसरे चरण के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजी विशेष कानून एवं अपराध प्रशांत कुमार के मुताबिक सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। यहां वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी भी होगी। कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। मतदान के बाद मतपेटिकाओें और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने की व्यवस्थाएं भी पुख्ता की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: