Nikay chunav : दूसरे चरण के प्रचार के लिए सीएम योगी करेंगे सभाएं

CM Yogi

(Nikay chunav) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर तथा बरेली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पहले नुमाइश ग्राउण्ड, अलीगढ़ तथा दोपहर 12.55 ग्रांधी ग्राउण्ड, बदायूं, दोपहर 02.25 बजे रामलीला मैदान, शाहजहांपुर तथा दोपहर 03.50 बजे बरेली हॉकी मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रविवार को रामपुर प्रवास पर रहेंगे। चौधरी दोपहर 01.30 बजे बिजारखाता, विधानसभा स्वार, रामपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। (Nikay chunav) उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को बलिया, बस्ती तथा सिद्धार्थनगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ की नुमाइश मैदान में आज चुनावी रैली को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू है।(Nikay chunav)  बाहरी डायवर्जन दिल्ली, खुर्जा से आने वाले भारी वाहन जिनको एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा जाना है। इनको धौरऊ मोड़ गभाना से डायवर्ट कर खैर इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए रवाना किया जाएगा। वहीं, खैर/टप्पल की तरफ से शहर/खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गोंडा-इगलास की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। मथुरा/इगलास की ओर से आने वाले वाहनों को इगलास (गोंडा तिराहा) से सासनी हाथरस/गोंडा/खैर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वन चेतना केंद्र/दाऊद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास गोंडा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

 

मुस्लिम महिलाओं ने मुकाबले में पुरुषों को छोड़ा पीछे

 

कानपुर-एटा से आने वाले भारी वाहनों को नानऊ नहर/पनैठी से सासनी/ इगलास/ गोंडा/ खैर/ गभाना एवं गंगीरी छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ डायवर्ट कर भेजा जाएगा। (Nikay chunav) रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को अतरौली के अबंतीबाई चौराहा से छर्रा गंगीरी/ कासगंज एवं छतारी/पहासू/अनुपशहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बुलंदशहर डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को सुमेरा झाल, जवां से बरौली गभाना की तरफ भेजा जाएगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मुरादाबाद जाना है, वह कटरा मोड़ गभाना से डायवर्ट होकर जवां सुमेरा झाल होते हुए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: