निकाय चुनाव (Nikay chunav) के दूसरे चरण का मतदान 11 मई होगा। वहीं नतीजे 13 मई को घोषित होंगे। ऐसे में 9 मई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसलिए निकाय चुनाव में जीत के लिए हर पार्टी अपना दमखम लगाने में जुट गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को अलीगढ़ और मेरठ में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। (Nikay chunav) वहीं चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 9 मई को कानपुर में भी रोड शो करेंगे।
बसपा ने अलीगढ़ और मेरठ में चली ध्रुवीकरण चाल
अखिलेश यादव निकाय चुनाव के साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी प्रचार कर रहे हैं। दरअसल इस बार के चुनाव में सपा ने 17 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार है। (Nikay chunav) अखिलेश यादव इन्हीं के समर्थन में तीन दिन कर्नाटक दौरे पर गए हैं। हालांकि निकाय चुनाव में बीजेपी के मुकाबले यूपी निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने चुनावी प्रचार भी कम किया है। निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान सपा प्रमुख ने किसी दिन दो से तीन तो किसी दिन एक ही जिले में चुनाव प्रचार किया।