लखनऊ। (Nikay Chunav) नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होना है। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव वाले 38 जिलों में प्रेक्षक तैनात कर दिए हैं। बाराबंकी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार को प्रेक्षक बनाया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि यह सभी प्रेक्षक संबंधित जिलों में शनिवार छह मई की शाम तक हर हाल में पहुंच कर आयोग को रिपोर्ट करें। (Nikay Chunav) समय से सूचना न मिलने पर संबंधित प्रेक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
दूसरे चरण का प्रचार समाप्त होने तक सीएम योगी के नाम होगा एक और रिकार्ड
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तैनात प्रेक्षकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान संबंधी सभी तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण करना होगा। अगर कोई गम्भीर समस्या सामने आती है तो उसे आयोग के संज्ञान में तत्काल लाना अनिवार्य होगा। (Nikay Chunav) आयोग को समय से सूचना न देने पर तैनात प्रेक्षक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी कहा है कि अगर प्रेक्षकों द्वारा वांछित जानकारी समय से उपलब्ध नहीं करवाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेक्षक पद पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने तैनाती वाले जिला मुख्यालय पर पहुंच कर मतदान की समुचित तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक जानकारी आयोग को यथाशीघ्र उपलब्ध करवाएंगे। (Nikay Chunav) उन्होंने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा है कि अगर किसी जिले कहीं भी पुनर्मतदान का निर्णय लिया जाता है तो पुनर्मतदान के बाद मतपेटियां स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद ही आयोग को सूचित कर प्रेक्षक तैनाती जिले के मुख्यालय को छोड़ेंगे।