चुनाव परिणाम से पहले ही अखिलेश मान चुके हैं हार : केशव मौर्य

(nikay chunav)  कानपुर में निकाय चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कई सभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कर्नाटक यात्रा को लेकर तंज कसा है। कहा कि ऐसा लगता है कि अखिलेश का यूपी से मोहभंग हो गया है। (nikay chunav) कहा कि कर्नाटक जैसे राज्य में जहां सपा का कोई नाम लेने वाला नहीं है, वहां जाने का सीधा सा मतलब है कि निकाय चुनाव में परिणाम से पहले ही समाजवादी पार्टी अपनी हार मान बैठी है।

साकेत नगर के मंदाकिनी गेस्ट हाउस में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों किसी का भला नहीं चाहती हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। कहा कि विपक्षी दल गुंडों के शरणदाता हैं। ये सभी भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले लोग हैं। (nikay chunav) भाजपा की सरकार के पहले दंगाइयों का प्रदेश में बोलबाला रहता था। कहा कि लोगों ने सपा बसपा और कांग्रेस को आईसीयू में भेज दिया है। इन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है, इनका सूपड़ा साफ करना है। कहा कि समाजवादी पार्टी को लेकर कि पिछले निकाय चुनाव में ही सपा की साइकिल टायर, ट्यूब कुछ लोग खोलकर ले जा चुके हैं। अब वहां पर कुछ बचा नहीं है।

दूसरे चरण की तैयारी में जुटा आयोग, 38 जिलों में प्रेक्षक तैनात

सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि दो बातों को याद दिलाता हूं, पहली यह कि मोदी और योगी की सरकार नहीं होती तो 370 नहीं हटती, राम मंदिर नहीं बनता। दूसरा यह कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सिर्फ मुख्यमंत्री योगी की वजह से दुरुस्त है। बोले सभी को मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। आज शहरों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस चुनाव को हल्के में नहीं लेना है। ये चुनाव मोदी जी को फिर से पीएम बनाने का चुनाव है। (nikay chunav) आप ही लोगों ने बीजेपी का वनवास खत्म करने का काम किया था।

कहा कि बजरंग बली की गदा कर्नाटक से चल चुकी है। सवाल किया कि भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बताएं कि जो राम को नहीं मानते वो हनुमान को क्या मानेंगे। उन्होंने ऐसे भाजपाइयों पर भी तंज कसा जो वोट नहीं देने जाते हैं। कहा कि जो लोग वोट डालने नहीं जाते, उनमें बीजेपी के मतदाता ज्यादा होते हैं। अनुरोध किया इस सभी लोग मतदान जरूर करें। (nikay chunav) कहा कि कानपुर नगर निगम बीजेपी का गढ़ है, यहां जरूर कमल खिलेगा।

इसके अलावा उन्होंने रावतपुर रामलला और काली मंठिया मंदिर में पूजन अर्चन किया। इसके बाद कल्याणपुर में एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जयप्रकाश कुशवाहा, मनोज राजपूत, संजय विश्वकर्मा, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, सुनील बजाज, रमाकांत शर्मा,अनुभव कटियार, किरण निषाद, अरुण पाल, संजय कटियार, राघवेंद्र मिश्रा, शिवांग मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: