लखनऊ। निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में पहले चरण का प्रचार (Campaigning) मंगलवार शाम छह बजे थम जाएगा। इससे पहले सोमवार को मतदाताओं (Voters) को लुभाने के लिए प्रत्याशी एडी चोटी का जोर लगाते दिखे।
उधर, प्रशासनिक टीमों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। यदि कहीं भी छह बजे के बाद प्रचार हुआ तो कार्रवाई होगी। पहले चरण के लिए कुल 37 जिलों में चार मई को वोट डाले जाएंगे।
Nikay chunav: कल सहारनपुर में रोड शो करेंगे अखिलेश यादव
इनमें लखनऊ समेत अवध के रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती शामिल हैं।
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान (Voting)
इन जिलों में होगा पहला चरणशामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।