(Nikay chunav) यूपी निकाय चुनाव के मतदान से पहले नगर निगम के एक पार्षद प्रत्याशी पर मतदाताओं को रुपयों भरा लिफाफा बांटने का आरोप है। लिफाफे पर प्रत्याशी का पर्चा भी चस्पा है। इसका वीडियो ट्वीट करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है। देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (Nikay chunav) फिरोजाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 25 से भाजपा ने मुनेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले बने निगम के सदन में मुनेंद्र का समाजवादी पार्टी से जुड़ाव था, लेकिन कुछ वक्त पहले ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली और पार्षद की टिकट पाने में कामयाब हो गए।
Nikay chunav: कांग्रेसी अपने दम पर लड़ रहे यूपी निकाय चुनाव
दो वीडियो वायरल एक वीडियो में महिला के हाथ में प्रत्याशी की पर्ची लगा लिफाफा है। कुछ लोग महिला से लिफाफा खोलने को कहते हैं। लिफाफे में एक-एक कर दो नोट निकालते हुए दिखाती है। वहीं दूसरे वीडियो में मुनेंद्र को कुछ लोगों ने घेरा और उनके हाथ में लगे थैले को दिखाने को कहा और हंगामा होता रहा। (Nikay chunav) भाजपा से बागी इसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष यादव ने भी प्रतिद्वंद्वी पर धन बल का प्रयोग का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव द्वारा लिफाफा बांटने के मामले में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का ट्विट के माध्यम से वीडियो वायरल करने के मामले में थाना लाइनपार में भाजपा प्रत्याशी मुनेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच हो रही है।