(Nikay Chunav) नगरीय निकाय चुनाव में वोटर भ्रमित न हों। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र तैयार कराए जाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी का मतपत्र हरा, नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी का मतपत्र सफेद और सभी वार्ड सदस्य पद प्रत्याशियों के मतपत्र गुलाबी रंग के होंगे।
नगर निगम चुनाव में मतदान ईवीएम से होगा। जबकि नगरपालिका और नगर पंचायत के सभी पद के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा। मतदाताओं को मतदान के समय किसी तरह की समस्या न हो। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र तैयार कराए जाएंगे, जिससे मतदान के समय वोटर भ्रमित न हों। (Nikay Chunav) नगरपालिका बांदा और नगरपालिका अतर्रा के अध्यक्ष पद का मतपत्र हरे रंग के होंगे। इसके अलावा जनपद के छह नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के मतपत्र को सफेद कागज रंग के होंगे। नगरपालिका बांदा के 31, नगरपालिका अतर्रा के 25, नगर पंचायत मटौंध के 14, तिंदवारी के 10, बबेरू के 16, नरैनी के 12, ओरन के 10 और बिसंडा के 15 वार्ड सदस्य पद के मतपत्र गुलाबी रंग के होंगे।
कई वार्डों के नए क्षेत्र से पार्षद प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़े
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतपत्रों की डिमांड दावेदारों और मतदाताओं की संख्या के मद्देनजर निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय बबेरू से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विभिन्न क्षेत्रों में घूमी और मतदाताओं को जागरूक किया।(Nikay Chunav) रैली कमासिन रोड, पुरानी तहसील के अलावा प्रमुख संपर्क मार्ग तक घूमी। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने और बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की गई। रैली में पंचायतकर्मियों के साथ ही सफाई कर्मी भी मौजूद रहे।
सदर तहसील सभागार शनिवार दोपहर नगर पंचायत मटौंध और तिदंवारी अध्यक्ष और सभी वार्ड सदस्य पद प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई। (Nikay Chunav) तहसीलदार पुष्पक, सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देकर कहा इसका पालन किया जाए।