कानपुर। (Nikay Chunav) 13 मई को होने वाले निकाय चुनाव की मतगणना में दोपहर एक बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। 160 टेबिलों में महापौर व पार्षदों के लिए मतगणना होगी। नौबस्ता गल्ला मंडी के चार चबूतरे निर्धारित किए गए हैं। हर चबूतरों को दो भांगों में बांटा गया है।
रविवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम विशाख जी, सीडीओ सुधीर कुमार, एसडीएम सदर अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी अतुल कुमार और एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार नौबस्ता गल्ला मंडी पहुंचे। गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। चबूतरे के दाएं ओर पार्षद और बाएं ओर महापौर के लिए मतगणना होगी। (Nikay Chunav) महापौर के लिए 80 और पार्षद के लिए 80 टेबिल लगाई जाएंगी। महापौर का परिणाम रात सात बजे तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।
ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखवाई जाएगी। बिठूर की मतगणना अलग चबूतरे पर होगी। डीएम ने कहा कि सभी स्ट्रांग रूम का काम तेजी से पूरा कराएं। मंडी परिषद प्रवेश व पूरे प्रागंण में बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाए ताकि स्पष्ट रूप से अंकित हो कि किस वार्ड की पोलिंग पार्टी कहां से रवाना होगी। (Nikay Chunav) ईवीएम कोऑर्डिनेट और सेटिंग के लिए तैनात कर्मियों की ब्रीफिंग सोमवार को मंडी परिषद में कर दी जाए।
पसमांदा मुस्लिम समाज का ऐलान, 2024 में कमान लेंगे अपने हाथ
24 घंटे निगरानी होगी सीडीओ के मुताबिक नौबस्ता मंडी स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी ताकि कोई अप्रिय बात न हो। सभी एसीएम सोमवार तक अपने-अपने स्ट्रांग रूम में तैनात किया गए कर्मचारियों की उपस्थिति को देखकर उनकी ब्रीफिंग कर दें।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि पोलिंग एजेंट चारों तरफ नहीं घूमेंगे। एक आरओ के पास पांच वार्ड की मतगणना कराने की जिम्मेदारी होगी। उसके बाद बेरीकेडिंग की जाएगी। (Nikay Chunav) ऐसे में पोलिंग एजेंट का मूवमेंट सिर्फ पांच वार्ड तक ही रहेगा। इसके बाहर वह मतगणना खत्म होने के बाद ही जा सकेगा।
मतगणना शुरू होने पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। (Nikay Chunav) महापौर प्रत्याशी के पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबिल पर होगी। बाकी पार्षदों के पोस्टल बैलेट की गिनती उनके मतगणना काउंटर पर होगी। हर आरओ के लिए तीन या उससे अधिक टेबिल लगाई जाएंगी।