लखनऊ। (Nikay chunav) पसमांदा मुस्लिम समाज इस बार अपने बूते लोकसभा चुनाव लड़ेगा और किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगा। यह फैसला संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यहां लिया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कहा कि ऐसे हालात में जब राजनैतिक दल पसमांदा को भागीदारी देने से दूरी बना रहे हैं तो क्यों न पसमांदा मुस्लिम समाज के पदाधिकारी लोकसभा आम चुनाव 2024 में खुद कमान अपने हाथ लेकर पसमांदा के बैनर तले चुनाव की नई रणनीति बनाकर मैदान में उतरने की तैयारी की जाए। (Nikay chunav) जिससे राजनैतिक दलों का पसमांदा भ्रम भी ख़त्म हो जाएगा और पसमांदा मुसलमानों को किसी राजनैतिक दल के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव सभी तैयारियां कर ली पूरी
इसी संबंध में अनीस मंसूरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि देश के सभी प्रदेशों में संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए जल्द ही राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, आसाम, छत्तीसगढ़, मेघालय, उड़ीसा, हरियाणा, हिमाचल का दौरा कर संगठन को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करना है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से इमरान मंसूरी, अध्यक्ष, मंसूरी मानव विकास फाउंडेशन मुंबई को राष्ट्रीय महासचिव मनोनित किया गया। (Nikay chunav) इस अवसर पर इमरान मंसूरी ने मुंबई में पसमांदा मेडिकल कालेज खोलने के लिए जगह देने का एलान किया।