Nikay chunav : चेयरमैन प्रत्याशियों से अधिक शिक्षित हैं सभासद उम्मीदवार

(Nikay chunav) यूपी निकाय चुनाव में इस बार उच्च शिक्षित प्रत्याशी सामने आए हैं। अध्यक्ष पद में बसपा प्रत्याशी रमेशचंद्र गुप्ता बीए एलएलबी हैं। निवर्तमान चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल स्नातक हैं तो निर्दलीय डीकेगुप्ता और रामेन्द्र गोस्वामी स्नातक हैं। भाजपा के नरेंद्र मोहन सक्सेना और सपा के बागेश चन्द्र मिश्रा इंटर ही पास हैं।

हालांकि की सदस्य पदों पर वार्ड चार से संगीता जायसवाल एमए एमएसडब्ल्यू हैं। (Nikay chunav) वार्ड पांच से शालिनी एमए इंग्लिश, वार्ड तीन से सुनील शुक्ला स्नातक हैं। वार्ड सभासद जैसे पदों पर उच्च शिक्षित लोगों के आने से वोटर भी खुश हैं। मजदूर पेशे के ठेली चलाने वाले रामकुमार बताते हैं कि हम लोग आठवीं तक पढ़ पाए हमारा नेता जितना ज्यादा पढ़ा होगा उतना अच्छा होगा।

विपक्ष ने प्रदेश को बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कोर कसर: सीएम योगी

नवीउल्ला खां लल्ला भाई बताते हैं कि जनप्रतिनिधि को हम लोग पांच साल के लिये चुनते हैं। हमारी काफी उम्मीद उससे जुड़ी होती है। लिहाजा वोट देते वक्त सबसे योग्य और शिक्षित प्रत्याशी को चुनना चाहिए। (Nikay chunav) कौशिक जायसवाल कहते हैं कि बिलसंडा से सटे हेमपुर गांव राजकीय महाविद्यालय है। वहां आज तक आधे से ज्यादा सब्जेक्ट के टीचर नहीं हैं। हमारे भाई बहन वहां पढ़ने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: