अलीगढ़। (Nikay chunav) निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी प्रत्याशी या पदाधिकारी, कार्यकर्ता लिखकर, बोलकर या किसी प्रतीक के माध्यम से ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय, जाति, सामाजिक वर्ग की भावनाएं आहत हो। मत प्राप्त करने के लिए जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का सहारा नहीं लिया जाएगा। (Nikay chunav) पूजा स्थलों का उपयोग निर्वाचन में प्रचार व निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के लिए नहीं किया जाएगा। मतदाता को प्रलोभन, डरा-धमकाकर या आतंकित कर, मादक पदार्थों का वितरण कर अपने पक्ष में मत देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी उम्मीदवार किसी के व्यक्तिगत जीवन पर आलोचना नहीं करेंगे। निर्वाचन के दौरान निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय नहीं करेंगे। (Nikay chunav) चुनाव प्रचार के लिए निजी सम्पत्तियों का उपयोग बिना अनुमति नहीं करेंगे। शासकीय व सार्वजनिक सम्पत्ति पर विज्ञापन व वाल राइटिंग नहीं करेंगे। मतदाताओं को पहचान पर्चियां सादा कागज पर दी जाएंगी। 48 घंटे पहले निकाय व जिला छोड़ना होगा। डीएम ने कहा कि मतदान से 48 घण्टे पहले जो स्थानीय निकाय का निवासी नहीं है उसे निकाय को छोड़ना होगा। जनपद का निवासी नहीं है तो जनपद को छोड़ना होगा। किसी तरह का विवाद या अन्य कोई बात होगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आम आदमी पार्टी ने किया 11 सूत्रीय गारंटी कार्ड लॉन्च
मतदान दिवस पर नगर निगम में महापौर पद के लिए दो वाहन अनुमन्य होंगे। पार्षद पद के लिए एक, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए एक वाहन की अनुमति होगी। (Nikay chunav) मतगणना के दिन नगर निगम में महापौर के प्रत्याशी को दो वाहन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को एक वाहन की अनुमति दी जाएगी। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वाहन पास मूल रूप में वाहन पर प्रमुखता से प्रदर्शित करना होगा। (Nikay chunav) सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, सपा से जमीरउल्लाह खान, कांग्रेस से रूप किशोर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से एमएल पापा, बसपा से अशोक सिंह, आप से राजकुमार, भाजपा से वैभव गौतम, निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार कश्यप, सरला देवी एवं राजेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।