(Nikay chunav) कासगंज की तीन नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करना भाजपा को किसी चुनौती से कम नहीं हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा ने भले ही सोरों व गंजडुंडवारा के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। कासगंज नगर पालिका परिषद में भाजपा बड़े अंतर से चुनाव हार गई। भाजपा ने कासगंज में जीत हासिल करने के लिए इस बार नए चेहरे को मैदान में उतारा है। कासगंज नगर पालिका परिषद के लिए वर्ष 2017 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रजनी साहू व भाजपा की उम्मीदवार राधा के बीच सीधा मुकाबाला हुआ। निर्दलीय रजनी को चुनाव में कुल मतदान का 48.6 प्रतिशत मत मिले।
भाजपा प्रत्याशी राधा को 25.05 प्रतिशत ही मत मिल सके। निर्दलीय उम्मीदवार को भाजपा से 13.55 प्रतिशत मत अधिक मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार शशिलता को 17.9 प्रतिशत मत मिले थे। गंजडुंडवारा व सोरों में नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत हासिल की। सोरों में भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार के बीच जीत हार का अंतर काफी कम था। भाजपा उम्मीदवार मुन्नी देवी को 29.33 प्रतिशत मत मिले हों। उन्होंने निर्दलीय चंद्रवती पत्नी गंगा सहाय पर 437 मतों से जीत हासिल की थी। चंद्रवती को 25.97 प्रतिशत मत मिले थे। भाजपा के मात्र 3.36 प्रतिशत मत ही अधिक मिले।
जनपद की तीन नगर पालिका परिषद के लिए वर्ष 2017 में हुए चुनाव में हारे हुए चार उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए थे। चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। कासगंज नगर पालिका परिषद में भाजपा की उम्मीदवार राधा, सोरों में निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रवती पत्नी गंगा सहाय व गंजडुंडवारा में बसपा के हाजी मुन्नबर हुसैन व निर्दलीय मुहम्माद स्वालेह अपनी जमानत बचाने में कामयाब हुए थे। कासगंज में 10 में से आठ, सोरों में 15 में से 14 और गंजडुंडवारा में 8 में से पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।