Nikay chunav: चेकिंग के दौरान कार में मिले 35.72 लाख रुपये  

गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की रात कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर में चेकिंग के दौरान कार से 35.72 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ के दौरान कार सवार रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इसलिए नकदी को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी।

नगर निकाय चुनाव में रुपये के लेनदेन और लोगों को प्रभोलन देकर चुनाव प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सख्ती बरत रहा है। बृहस्पतिवार की देर रात एसपी सिटी केके बिश्नाेई की मौजूदगी में एफएसटी प्रभारी पुनिकेश सिंह, एसएचओ कैंट रणधीर मिश्रा, मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी सुधांशु सिंह की टीम मोहद्दीपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने कुशीनगर की ओर जा रही कार को रोका। उसमें दो लोग सवार थे। (Nikay chunav) चेकिंग के दौरान उनके पास से अलग-अलग बैग में रखे हुए कुल 35,72,000 रुपये नकद मिले। दोनों व्यक्ति रुपयों के बारे में सही जानकारी नहीं सके। काेई कागज भी नहीं दिखा सके।

Nikay chunav: पार्षदों की संख्या बढ़ाने पर जुटी भाजपा

पुलिस की पूछताछ में कार सवार की पहचान बिहार प्रांत के पूर्वी चंपारण जिले के थाना ढाका, चंदरिया के मूल निवासी मुकुंद कुमार सिंह के रूप में हुई। गाड़ी चालक ने बताया कि वह कुशीनगर जिले के होलिया गांव का गणेश है। मुकुंद वर्तमान में महिलापुर के महिलापुर गली नंबर 11, मकान नंबर 13, न्यू राजेंद्र अपार्टमेंट बाईपास रोड पर रहता है। वह अपने चालक संग रुपये लेकर कहां और किस लिए जा रहा था, जांच के दौरान पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाया। इसलिए पुलिस ने रुपयों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। (Nikay chunav) इस दौरान भारी मात्रा में नकदी मिलने पर कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में रुपये लेकर आवागमन करने के दौरान उसका पूरा ब्योरा अपने पास रखें, जिसे चेकिंग के दौरान जांच टीम को उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: