हाथरस के मुरसान नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ से निर्दलीय प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है। (Nikay chunav) भाजपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो चुका है। यह बता दें कि वार्ड नंबर आठ से भाजपा प्रत्याशी दीपक कुमार ने नामांकन दाखिल किया और विष्णु चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया था। विष्णु चौधरी ने आरओ को ग्राम पंचायत अधिकारी का लिखा हुआ एक पत्र सौंपा और कहा कि दीपक कुमार नगला खरगू का ग्राम पंचायत सदस्य है। इसलिए उसका नामांकन निरस्त होना चाहिए।
आरओ ने इस शिकायत के बाद दीपक के पर्चे को निरस्त कर दिया। जबकि दीपक ने आरओ से शिकायत करते हुए कहा कि वह 13 अप्रैल को ही ग्राम पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। (Nikay chunav) बीडीओ कार्यालय की रिसीविंग उसके पास मौजूद है,लेकिन सेंक्रेटरी ने 25 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट दी है कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
Nikay chunav: दो-दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर
नगर निकाय चुनाव में विरोध शुरू हो गया है। (Nikay chunav) हाथरस के आशीर्वाद गार्डन कोलोनी की महिलाओं ने शुक्रवार को बैनर लेकर विरोध शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक रोड नहीं बनेगा कोई वोट मांगने के लिए नहीं आयें। शहर में समस्याओं का अंबार है। यह किसी से छिपा नहीं है। कहीं जलभराव की दिक्कत है तो कहीं सड़क नहीं बनी है। लोग पांच साल तक मांग करते रहे,लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसलिए अब मथुरा रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन कॉलोनी की महिलाओं ने विरोध करना शुरु कर दिया है। कॉलोनी की काफी महिलाएं इकठ्ठा होकर अपने ष्घरों से बाहर आ गई। महिलाओं ने पोस्टर पर लिखा है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। रोड बनवाकर ही कॉलोनी में प्रवेश करे। वोट मांगकर शर्मिंदा न करें।