(Nikay chunav) एटा की 10 निकायों के लिए हो रहे चुनाव में शिक्षित के साथ ही कम पढ़े लिखे उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले की तीन नगर पालिका परिषद में कोई उम्मीदवार एमए बीएड है तो किसी ने पांचवी कक्षा तक ही पढ़ाई की है। कासगंज नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजनीतिक दलों व निर्दलीय लड़ रहे उम्मीदवारों में निर्दलीय डा. शशिलता चौहान ने परास्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है। (Nikay chunav) भाजपा प्रत्याशी मीना बोहरे इंटरमीडिएट है। निर्वतमान चेयरमैन रजनी साहू ने जूनियर हाईस्कूल तक पढ़ाई की है।
बसपा उम्मीदवार रूही नाज ने 12वीं तक पढ़ाई की है। कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सोनवती ने पांचवी तक पढ़ाई की है। सोरों नगर पालिका परिषद में भी भाजपा के उम्मीदवार रामेश्वर दयाल ने भी उत्तर मध्यमा तक पढ़ाई की है। सपा के उम्मीदवार महेंद्र कश्यप ने पांचवी कक्षा तक अध्यन किया है। बसपा के उम्मीदवार सुनील तिवारी एमकॉम तक पढ़े हैं। (Nikay chunav) आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश मौयवंशी एमए बीएड हैं।
चुनाव चिन्ह बंटने से स्थित साफ, आठ प्रत्याशी मैदान में
निर्दलीय उम्मीदवार व पूर्व चेयरमैन अर्चना पप्पू यादव ने भी एमए बीएड तक पढ़ाई की है। गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन व भाजपा के उम्मीदवार संजीव महाजन ने 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। (Nikay chunav) बसपा के मुन्नबर हुसैन आठवीं तक पढ़े हैं। बसपा के उम्मीदवार स्वालेह अंसारी एमएससी पास हैं।
एटा जनपद की 10 निकायों में कासगंज में सबसे अधिक 25 वार्डों में 116 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गंजडुंडवारा के 25 वार्डों में 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोरों नगर पालिका परिषद में सबसे कम 73 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। (Nikay chunav) नगर पंचायत सिढ़पुरा में सदस्य पद के लिए 79 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मोहनपुर में सदस्य पद के सबसे कम 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।