नगर निगम चुनाव (Nikay chunav) में नामांकन व अन्य कार्यों के लिए जिला प्रशासन ने डीडीयू परिसर के कई भवनों का अधिग्रहण किया है। अब डीडीयू प्रशासन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान परिसर में जो भी टूट-फूट होगी, उसे चुनाव बीतने के तीन दिनों के अंदर ठीक कराएं।
डीडीयू के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद द्वारा 28 अप्रैल को जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में कहा गया है कि हर बार (Nikay chunav) चुनाव के समय परिसर और भवनों में भी टूट-फूट होती है। उसे विश्वविद्यालय को अपने स्रोतों से ठीक करवाना पड़ता है, जिसका प्रदेश सरकार द्वारा कोई धन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। अत चुनाव समाप्ति के बाद 3 दिन के अंदर विश्वविद्यालय में हुई टूट-फूट को ठीक करवाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
Nikay chunav: निर्दलीय प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय
डीडीयू प्रशासन द्वारा लिखे गए पत्र के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा 15 अप्रैल से निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक महाराणा प्रताप कैम्पस में स्थित बीए एलएलबी विभाग, शिक्षाशास्त्रत्त् विभाग, प्रौढ़ शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षा विभाग एवं परिसर का अधिग्रहण किया गया है। विवि में बीएड द्वितीय वर्ष 2023 (वार्षिक परीक्षा 2 से 15 मई तक महाराणा प्रताप परिसर स्थित भवनों में होनी है।