गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) को लेकर शहर के युवा उत्साहित हैं। उनका कहना है कि देश के इस उत्सव में भाग लेकर वह देश निर्माण की दिशा में भूमिका निभाएंगे। कहा, महापौर व पार्षद का यह चुनाव उन्हें अपने स्थानीय व कर्मठ नेता को चुनने का मौका देता है। आपराधिक छवि वाले को नकारेंगे, जुझारू नेता चुनेंगे।
युवाओं का कहना है कि ऐसे नेता का चयन करेंगे जो चुनाव के समय हाथ जोड़कर वोट मांगने के बजाए जनता की जरूरत पर खड़ा हो और उनकी समस्याओं का समाधान कराए। (Nikay chunav) जमीन से जुड़ा नेता चुनने की जरूरत है जो शहर और क्षेत्र की समस्याओं को दूर करे।
हर पांच साल में देश के नागरिकों को चुनाव के रूप में इस उत्सव में शामिल होने का अवसर मिलता है। (Nikay chunav) जाति-धर्म से इतर विकास व अपने स्थानीय नेता को देखते हुए वोट करना चाहिए। छवि भी अच्छी होनी चाहिए।
आज 45 मिनट में पहुंचते हैं गोंडा से देवीपाटन, पहले लगते थे 4 घंटे: सीएम योगी
देश के इस उत्सव में सभी को खासकर युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। (Nikay chunav) शिक्षित व जमीन से जुड़ा नेता ही युवाओं की पहली पसंंद है। बहुत सोच समझकर वोट देना चाहिए। हमारा एक वोट महत्वपूर्ण होता है।
पहले के समय में घर के बड़ों के कहने पर किसी एक प्रत्याशी को वोट किया जाता था। लेकिन, अब युवा खुद की पसंद से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है। (Nikay chunav) चुनाव के बाद भी लोगों के बीच जाकर रहने वाले प्रत्याशी को वोट दूंगा।
साेच समझकर सही प्रत्याशी का चयन किया जाना चाहिए ताकि बाद में पछतावा न हो। (Nikay chunav) राजनीतिक पार्टियाें को आपराधिक छवि रखने वाले प्रत्याशियों को टिकट देने से बचना चाहिए। हमारा नेता क्षेत्र का विकास करने वाला होना चाहिए।