लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे यूपी निकाय चुनाव (Nikay chunav) में भाजपा-सपा की जोरदार टक्कर है। भाजपा चुनाव में सपा को शिकस्त देने के लिए हर दांव आजमा रही है। कुछ दिन पहले ही भाजपा ने ऐन वक्त पर सपा प्रत्याशी को बीजेपी ज्वाइन कराकर अखिलेश को तगड़ा झटका दिया है। सपा भी इस काम में पीछे नहीं हैं। भाजपा में सपा सेंधमारी तो नहीं कर पाई लेकिन ग्राम पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के फ्री फाइट मॉडल को समाजवादी पार्टी ने लपक लिया है। (Nikay chunav) यहां सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पर दिलचस्प है कि केवल कलीनगर में पार्टी ने कोई उम्मीदार नहीं उतारा है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष इसे फ्री फाइट घोषित करने की बात कह रहे हैं।
सीएम योगी ने समझाया, पहले मतदान फिर जलपान
बीते बरस भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम पंचायत और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पार्टी के अधिक दावेदार होने के बाद कलह को रोकने के लिए कई जगह यह कह दिया था कि फ्री फाइट हैं सब अपने हैं। इसी तरह इस बार समाजवादी पार्टी ने भाजपा के इस गेम प्लान को लपक कर कलीनगर में इसे लागू कर दिया। (Nikay chunav) अंदरखाने सपा की राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि सपा को कलीनगर में कोई उम्मीदवार ही नहीं मिला। पर कुछ लोगों का कहना था कि इतने दावेदार हो गए कि उनमें किसी एक को चुनना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था।
कलीनगर छोड़ कर बाकी सभी नगर पालिका पूरनपुर, बीसलपुर और पीलीभीत में सपा के मजबूत प्रत्याशी हैं। नगर पंचायतों में भी मजबूत चेहरों को उतार कर सत्तारुढ़ दल की बेचैनी को बढ़ा दिया है। असली बाजी किसके हाथ लगेगी। इसका इंतजार है।
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि सभी जगह हमारे प्रत्याशी हैं। (Nikay chunav) भाजपा से सीधी लड़ाई है। सभी सीटें जीतेंगे। कलीनगर में अपने अधिक थे इसलिए फ्री फाइट घोषित की है।