विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा सरकार : ब्रजेश पाठक

(Nikay chunav) गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि क्षेत्र में बदलाव लाना है तो नगर पालिका में भी भाजपा की सरकार बनाइए। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बेहतर कार्य कर रही है।

उन्होंने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की। कहा कि सरकार मुहम्मदाबाद के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। (Nikay chunav) भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित सभा में ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी सभासदों सहित भाजपा को जीता दें तो वादा करते हैं कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का काम सरकार करेगी।

उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिससे गरीबों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। (Nikay chunav) पूर्व की सरकारों के समय बीमार हो जाने पर गरीबों को अपने गहने बेचने के बाद भी इलाज नहीं मिल पाता था।

Nikay chunav: आपराधिक छवि को नकारेंगे, जुझारू नेता चुनेंगे

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश में नि:शुल्क शौचालय दिया गया है। साथ ही सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है। (Nikay chunav) प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया।

बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मुहम्मदाबाद में पहले पैसे और पिस्तौल की राजनीति होती थी। पार्टी की सरकार बनने के बाद अब पैसे और पिस्तौल की राजनीति समाप्त हो चुकी है। अब सिर्फ विकास की राजनीति होने लगी है। कहा कि यदि आप भाजपा प्रत्याशी को जिताते हैं तो वह सांसद निधि से विकास के लिए धनराशि देंगे। (Nikay chunav) कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व विधायक अलका राय समेत कई नेता मौजूद रहे।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को दिन में तीन बजे से नगर में जनसंपर्क करेंगे। (Nikay chunav) भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज राय ने बताया कि इसके बाद वह नगर के एक टाकीज स्थित मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: