(Nikay chunav) इन दिनों नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार ने मतदाताओं की दावत करना शुरू कर दिया है। ये दावत उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का गणित बिगाड़ सकती हैं। (Nikay chunav) राज्य निर्वाचन आयोग ने खाने-पीने के सामने से लेकर गाड़ी-कुर्सी सबकी रेट लिस्ट जारी कर दी है। वोटर और कार्यकर्ताओं को खिलाए जाने वाला साधारण नाश्ते का पैकेट 50 का होगा, जबकि चाय 8 रुपए।
Nikay chunav : भाजपा में विद्रोह की आग जिले भर में फैली
नगर निगम मेयर के चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख और नगर पालिका चेयरमैन को 9 लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष 2.50 लाख चुनाव खर्च तय किया है। निगम और पालिका पार्षद उम्मीदवार की खर्च सीमा 2 लाख है। जबकि नगर पंचायत के पार्षद उम्मीदवार सिर्फ 50 हजार रुपये ही चुनाव पर खर्च कर सकेंगे। (Nikay chunav) नामांकन पत्रों की जांच पूरी होते ही उम्मीदवारों ने दाबतों का दौर शुरू कर दिया। समिति ने नाश्ते की कीमत 50 रुपये तय की है। पूड़ी और सब्जी वाले नाश्ते का पैकेट की कीमत 50 रुपये होगी। जो उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा। चाय की कीमत 8 रुपये और समोसा की कीमत 7 रुपये तय की है। समिति ने उम्मीदवारों की सभाओं में इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर का किराया भी तय कर दिया है। (Nikay chunav) प्रचार में चलने वाली गाड़ियों का किराया फाइनल कर दिया गया है। विज्ञापन के रेट की सूची भी जारी कर दी है। चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए टीमें लगाईं गईं हैं।