(Nikay chunav) एटा में इन दिनों निकाय चुनाव का खुमार अपने चरम पर है। कुर्सी पाने को लोग रिश्ते-नाते, छोटा-बड़ा सब एक कोने कर चुके हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है सकीट नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर। (Nikay chunav) यहां अध्यक्ष के लिए भाजपा से जेठानी को टिकट मिला तो कुर्सी के लिए देवरानी ने निर्दलीय ही चुनावी दंगल में ताल ठोंक दी।
पारिवारिक रिश्तों में मशहूर देवरानी-जेठानी का रिश्ता नगर निकाय चुनाव में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। (Nikay chunav) सकीट में जेठानी-देवरानी आमने-सामने चुनावी मैदान में उतरकर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। दिलचस्प और रोचक मुकाबले में भाजपा ने राजवीर सिंह शाक्य की पत्नी शकुंतला देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Nikay chunav : पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबले के आसार
वहीं, राजवीर के छोटे भाई पुष्पेंद्र कुमार की पत्नी आरती निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में आ गईं हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। (Nikay chunav) भाजपा से चुनावी मैदान में उतरी शकुंतला देवी का कहना है कि मेरी देवरानी भी चुनाव लड़ रही है। अब नगर की जनता का जिसे आशीर्वाद मिलेगा वही विजयी होगा। फैसला जनता के हाथ में है।
देवरानी और जेठानी के बीच दिलचस्प और रोचक मुकाबला तथा इसके परिणाम को लेकर मतदाता भी रोमांचित हैं। (Nikay chunav) वो किसे वोट दें, इस पर उलझे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है और किसे चुनाव में विजयश्री हासिल होती है।