Nikay chunav: कमान संभालने बनारस पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

(Nikay chunav) पूर्वांचल की सियासी राजधानी वाराणसी में निकाय चुनाव की कमान संभालने को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने डेरा डाल दिया है। वे काशी को ही केंद्र बनाकर पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में सियासी नब्ज टटोलने के लिए दौरा करेंगे। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में आयोजित अलग-अलग दो बैठकों को संबोधित करेंगे।

चुनावी महासमर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां तीन दिन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। (Nikay chunav)  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के विभिन्न कार्यक्रम भी काशी में प्रस्तावित हैं।

इसमें वाराणसी कमिश्नरी के सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी, जिला निकाय संयोजक व प्रभारी, नगर पालिका व नगर पंचायतों के संयोजक व प्रभारी तथा सांसद एवं विधायकों की आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे।

Nikay chunav: भाजपा नेता ने मुड़वाया सिर, टिकट न मिलने से थे नाराज

इस दौरान वे निकाय चुनाव पर बिंदुवार चर्चा करते हुए अब तक की तैयारियों की जानकारी लेंगे। (Nikay chunav) क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि दूसरी बैठक निकाय चुनाव संचालन समिति की होगी, जिसमें चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य महानगर के मंडल अध्यक्ष, (Nikay chunav) नगर निगम चुनाव के वार्ड संयोजक, सांसद एवं विधायक भाग लेंगे।

समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ली। रोहनिया विधानसभा के सुजाबाद-डोमरी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 28 अप्रैल को मंडुआडीह स्थित विश्वनाथ गार्डेन में आयोजित महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित हास्पिटल में डाक्टरों से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: