Nikay Chunav: बीजेपी हाईकमान ने सांसदों-विधायकों को सौंपा बड़ा काम 

(Nikay Chunav) यूपी के शहरों में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने को भाजपा ने कवायद तेज कर दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए क्षेत्रवार बैठकों का सिलसिला मंगलवार से शुरू कर दिया। पूरा फोकस बागियों को मनाने पर है। (Nikay Chunav) प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में अवध क्षेत्र की बैठक में लखनऊ नगर निगम सहित सभी निकाय जीतने का लक्ष्य सांसद-विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों और सांसद-विधायकों से कहा कि अपने क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। पूरा जोर रूठों को मनाने और बागियों को बिठाने पर लगाएं। (Nikay Chunav) जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ऐसे नाराज कार्यकर्ताओं के घर जाएं। चाय पिएं। उनके गिले-शिकवे दूर करें।

Nikay chunav : दावत बिगाड़ सकती हैं उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का गणित

चर्चा में रही ब्रजभूषण की मौजूदगी यूं तो बैठक में अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे लेकिन सर्वाधिक चर्चा का विषय गोंडा के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की उपस्थिति रही। (Nikay Chunav) बैठक में पहली पंक्ति में बैठे सांसद ब्रजभूषण ने पूरी बात सुनने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष से अलग से बात करने का वक्त भी मांगा। वहीं पहलवानों के आरोपों से जुड़े सवाल पर बोले कि मामला कोर्ट में है। जल्द ही सब अच्छा होगा। नड्डा ने की बैठक 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए मंगलवार को देर शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल बैठक भी की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सपा सपनों की दुनिया में जी रही है जबकि जनता 2017 में ही सपा का सपना तोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी-योगी के नेतृत्व में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में पुन प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर विकास को और अधिक रफ्तार देने का काम करेगी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा प्रमुख माफिया के पक्ष में तो खड़े होते हैं, लेकिन वो दो शब्द उन पीड़ितों के लिए नहीं बोलते जो इन माफिया के शिकार बनते हैं। उमेश पाल की हत्या पर ये मौन थे, यही इनका चरित्र है। जो लोग भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी में गले तक डूबे हुए हैं, उनसे भाजपा सरकार को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: