Nikay chunav : राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की अग्निपरीक्षा

निकाय चुनाव (Nikay chunav) के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी सोमवार को पूरी हो गई। अब नामांकन की जांच और नाम वापसी के बाद लड़ाकों की अंतिम सूची का इंतजार है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे निकाय चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। कांग्रेस, बीजेपी के साथ ही सपा के भी मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है। इस बार आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में उतरी है।

गांधी परिवार का गढ़ रही अमेठी की सत्ता के लिए कांग्रेस और बीजेपी का संग्राम किसी से छिपा नहीं है। (Nikay chunav) अमेठी में दो नगर पालिका और दो नगर पंचायत के अध्यक्षों और सभासदों के लिए मतदान दूसरे चरण में होगा। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के अतिरिक्त सपा और आम आदमी पार्टी भी सत्ता संग्राम में पीछे नहीं है।

Nikay chunav : सपा और कांग्रेस ने बांदा में अंतिम समय बदल दिए चेहरे

इस बार आरक्षण के चलते पिछड़ी महिला सीट होने से इस बार राजेश मसाला चुनाव से बाहर हैं। अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने अंजू कसौधन को कैंडिडेट बनाया है, वही कांग्रेस ने इस बार सपा छोड़ कर आए सत्तू की पत्नी सरासुल निशा को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने लईक हवारी की पत्नी जमीरूल निशा को उम्मीदवार बनाया है। (Nikay chunav) आम आदमी पार्टी ने रीना जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी कैंडिडेट को अपनी पार्टी के बागी कैंडिडेट का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यहां युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री महेश सोनी बागी होकर अपनी पत्नी का नामांकन निर्दल करा दिया है।

वही अगर गौरीगंज नगर पालिका सीट की बात की जाय तो सपा ने केडी सरोज की पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह को उम्मीदवार बनाया है। (Nikay chunav) कांग्रेस ने अरुण मश्रिा को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी भी यहां पीछे नही है। पार्टी ने हरश्चिंद्र को उम्मीदवार बनाया है। यहां बीजेपी के उम्मीदवार दीपक सिंह लंबे अर्से से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के करीबी रहे है। कुछ दिन पूर्व ही ये बीजेपी में आए।

मुसाफिर खाना नगर पंचायत सीट पर बीजेपी ने बृजेश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। (Nikay chunav) कांग्रेस ने डा रमित को उम्मीदवार बनाया है। यहां सपा और आप ने अपने उम्मीदवार मैदान में नही उतारे है। यहां बीजेपी उम्मीदवार बृजेश गुप्ता लगातार दो बार से नगर पंचायत के अध्यक्ष है।

जायस नगर पालिका में बात किया जाय तो कांग्रेस ने गुड़िया पुत्री राजेंद्र चौहान को उम्मीदवार बनाया है।बीजेपी ने यहां नर्वितमान नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी बीना सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। (Nikay chunav) सपा ने इनके मुकाबले में यहां से उमा देवी को मैदान में उतारा है।वही आम आदमी ने यहां रेखा देवी को उम्मीदवार बनाया है।

ऐसे में देखा जाए तो प्रमुख रूप से कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही सपा के उम्मीदवारों में लड़ाई देखने को मिल रही है। (Nikay chunav) ऐसे में निकाय चुनाव के परिणाम राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शहर की सरकार की कुर्सी जनता किसे सौंपती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: