Nikay Chunav : सपा ने 110 में से 68 को दिए टिकट

 

(Nikay chunav) कानपुर में समाजवादी पार्टी में नामांकन से एक दिन पहले दिनभर पार्षदों के टिकट को लेकर घमासान मच रहा। रविवार देर रात तक सपा ने 110 में से 68 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए। जिन वार्डों में प्रत्याशी घोषित नहीं हुए उनमें महाराजपुर के 19 और कल्याणपुर के 13 वार्ड हैं। नगर ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने बताया कि आठ सीटों पर कुछ मसला बना हुआ था। इनके सुलटने के बाद सभी सीटों के प्रत्याशी एक साथ घोषित किए जाएंगे।

इसके अलावा महानगर इकाई के दायरे में आने वाले 10 वार्डों के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए। (Nikay chunav) कई वार्डों के प्रत्याशियों को बदले जाने की खबर है। नगर निगम के वार्ड 4 के प्रत्याशी को बदलकर दुर्गेश यादव को सिंबल दिए जाने संबंधी पत्र जारी किया गया। टिकटों को लेकर उठापटक का कारण बड़े नेताओं की सिफारिश रहा। कई उम्मीदवारों को रातों रात बदल दिया गया। जिनके टिकट कटे उन्होंने लखनऊ घुड़दौड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही पार्टी के दिग्गजों की सिफारिश आने लगी।

Nikay chunav: बसपा ने महापौर के सात उम्मीदवारों का किया एलान 

सपा नेता आजम खां, मुंबई के सपा नेता अबू आजमी, धर्मेंद्र यादव, शिवपाल सिंह यादव आदि नेताओं ने अपनों को टिकट दिलाने के लिए खूब जोर लगाया। सपाइयों ने बताया कि भन्नाना पुरवा वार्ड के लिए आजम खां ने फोन किया। इसके साथ ही सपा नेता विधायक मनोज पांडेय भी इसी वार्ड से अपने समर्थक के लिए कोशिश में लगे रहे। (Nikay chunav) वहीं मसवानपुर के लिए धर्मेंद्र यादव ने अपने समर्थक के लिए फोन किया। इसके अलावा एक वार्ड के लिए शिवपाल सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव ने अलग-अलग उम्मीदवार की सिफारिश की। वार्ड 73 के लिए सपा नेता अबू आजमी कोशिश में लगे रहे और यहां के नेताओं से संपर्क किया। इसके अलावा वार्ड 96 जाजमऊ के लिए शिवपाल सिंह यादव और मौजूदा विधायक मो. हसन रूमी अपने-अपने समर्थक को टिकट दिलवाने के लिए लगे रहे।

दिग्गज सपा नेताओं के सिंबल बंटवारे में कूदने से पार्टी हाईकमान ने सभी को लखनऊ तलब कर लिया। इसके साथ ही जिन लोगों को टिकट नहीं मिला था, वे भी सिफारिश लगवाकर लखनऊ सपा मुखिया अखिलेश यादव के पास पहुंच गए। (Nikay chunav) पांच-छह प्रत्याशियों के टिकट बदले जाने की खबर है लेकिन अभी तक बदलाव को फाइनल नहीं किया गया। नगर ग्रामीण इकाई में आठ और महानगर इकाई में नौ वार्डों की स्थिति देर रात फंसी रही, वहीं बाकी वार्डों की सूची जारी कर दी गई। नगर ग्रामीण इकाई के जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने बताया कि पार्टी मुख्यालय से सुबह 11 बजे सभी को बुलाया गया था। जो वार्ड होल्ड में हैं, उनका फैसला लखनऊ से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: