Nikay chunav : सपा और कांग्रेस ने बांदा में अंतिम समय बदल दिए चेहरे

nikay chunav

(Nikay chunav) नामांकन के अंतिम समय टिकट को लेकर सपा और कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक देखने को मिली। चार दिन पहले सपा ने जो उम्मीदवारी निरस्त की, सोमवार सुबह फिर उसी नाम पर मुहर लगाई। (Nikay chunav)  वहीं, कांग्रेस ने भी रविवार रात पूर्व चेयरमैन की पत्नी साधना गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन सोमवार सुबह ब्राह्मण चेहरे को प्रत्याशी बना दिया।

नगरपालिका बांदा में चेयरमैन पद पर टिकट को लेकर सबसे ज्यादा रस्साकशी सपा और कांग्रेस में रही। सपा शीर्ष नेतृत्व ने 18 अप्रैल को जनपद के सभी निकाय अध्यक्ष पद उम्मीदवारों की घोषणा की थी। (Nikay chunav) बांदा चेयरमैन पद पर मोहन साहू की पत्नी गीता देवी के नाम पर मुहर लगाई। 21 अप्रैल को उन्होंने पर्चा दाखिल किया। 21 अप्रैल की शाम को ही बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर उम्मीदवार बदलने की जानकारी डाली।

  मेयर की कुर्सी की जंग तेज, सीमा प्रधान समेत 3 ने भरा पर्चा

उन्होंने लिखा कि पार्टी ने बांदा नपा चेयरमैन पद पर रुचि त्रिपाठी पत्नी ओम नारायन त्रिपाठी विदित को उम्मीदवार बनाया। 23 को रुचि की ओर से बतौर पार्टी उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया गया। (Nikay chunav) सोमवार सुबह पार्टी आलाकामन ने उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दोबारा गीता देवी के नाम पर मुहर लगा दी। वहीं, कांग्रेस में भी चेयरमैन पद पर उम्मीदवारी को लेकर खींचतान देखने को मिली। रविवार रात कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व चेयरमैन संजय गुप्ता की पत्नी साधना गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया। सोमवार को नामांकन से पहले फेरबदल हो गया। पार्टी ने साधना गुप्ता की उम्मीदवारी निरस्त करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की पत्नी आदिशक्ति दीक्षित को उम्मीदवार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: