बागपत। (Nikay chunav) भाजपा प्रत्याशी के सामने युवा जिलाध्यक्ष की मां ने निर्दलीय नामांकन किया तो मां-बेटे में विवाद हो गया। युवा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि उसकी मां ने बात नहीं मानी और वह अपनी मां के निर्णय के खिलाफ है।
अमीनगर सराय नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का टिकट लेने के लिए भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष शशांक मलिक की मां सुनीता मलिक ने आवेदन किया था। इनके अलावा रालोद छोड़कर आए पूर्व चेयरमैन मांगेराम यादव ने भी भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी जताई थी। वहां से मांगेराम यादव को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना दिया। (Nikay chunav) टिकट नहीं मिलने से नाराज सुनीता मलिक ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। जिस पर घर में मां के साथ युवा जिलाध्यक्ष शशांक मलिक का विवाद हो गया।
भाजपा से 16 ने महापौर पद के लिए दाखिल किए नामांकन पत्र
युवा जिलाध्यक्ष शशांक मलिक ने जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर और क्षेत्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। जिसमें शशांक मलिक ने कहा है कि उन्होंने अपनी मां को नामांकन नहीं करने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया। उनके मना करने के बाद भी उनकी मां ने नामांकन कर दिया है। (Nikay chunav) जिससे वह काफी आहत है और अपनी मां के निर्णय के खिलाफ है। वह पार्टी के लिए ही निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे।