फिरोजाबाद में नगर निकाय चुनाव (nikay chunav) को लेकर जहां एक ओर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों में नामांकन दाखिल करने के बाद से ही प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे बैठा है। दरवाजे पर पहुंचने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दे रहे हैं।
महापौर से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी सुबह उठते ही अपने समर्थकों के साथ वोट पाने की जिज्ञासा से गणेश परिक्रमा शुरू कर देते हैं और यह क्रम देर रात तक जारी रहता है। (nikay chunav) प्रारंभिक दौर में ही जहां प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है तो वहीं मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे बैठा है। फिलहाल वह अपने पत्ते खोलने के मूड में नहीं नजर आ रहा। स्थिति यह है कि दरवाजे पर जो भी प्रत्याशी पहुंचता है मतदाता उसे पूरा समर्थन देने का आश्वासन देने से नहीं चूकता। (nikay chunav) हालात यह है कि जिस वार्ड में प्रत्याशियों की संख्या मात्र दो है वहां भी मतदाता पूरी तरह खामोश है तथा सभी को आश्वासन का टॉनिक पिला रहा है।
Nikay chunav : संभल में 31 प्रत्याशियों ने छोड़ा चुनावी मैदान
भीषण गर्मी से चुनावी रंगत फीकी दिनोंदिन उग्र रूप धारण कर रही गर्मी के कारण चुनावी रंगत फीकी दिखाई दे रही है।(nikay chunav) चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग विशेषकर महिलाएं काम खत्म होते घरों के अंदर कैद हो जाते हैं जिसके कारण प्रत्याशियों को जनसंपर्क करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।