लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव (Nikay chunav) में समाजवादी पार्टी मेयर और चेयरमैन का चुनाव जीतती है तो सपा में लोकसभा चुनाव में टिकट का बड़ा आधार बन सकती है। यानी 2024 में सपा के लिए प्रत्याशियों की तलाश की राह और आसान हो जाएगा। (Nikay chunav) सपा निकाय चुनाव के जरिए शहरों व कस्बों में अपनी पकड़ साबित करने के लिए इस बार एड़ी चोटी जोर लगा रही है। उसने अपने इलाकाई क्षत्रपों को प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने का जिम्मा दिया है। अगले साल लोकसभा चुनाव में उनके लिए टिकट पक्का करना आसान हो सकता है। यही नहीं बूथ प्रबंधन के काम में लगाए गए लोकसभा प्रभारियों की टिकट की राह भी इसी तरह खुल सकती है।
सपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय को रायबरेली के साथ-साथ वाराणसी का जिम्मा दिया गया है। हाल में अपने बयानों से चर्चा में स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा कुशीनगर में दांव पर है। वह खुद चुनाव मैदान में नहीं हैं लेकिन उनके असर व रसूख का इम्तहान होना है। (Nikay chunav) कुशीनगर में सपा को हासिल वोट इसकी तस्दीक करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ओपी सिंह के जिम्मे वाराणसी में महापौर व पार्षद चुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करना है। इस क्षेत्र में भाजपा के असर को कम करने में ओपी सिंह कितना कामयाब हो पाते हैं, यह सपा प्रत्याशी की परफार्मेंस से संकेत मिलेगा।
Nikay chunav : उमेश गौतम पर फिर से दांव लगाएगी भाजपा या बदलेगी चेहरा
पार्टी विधायक आशु मलिक अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। उनके भाई नूर हसन मलिक मेयर का चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को लखनऊ में पार्टी प्रत्याशी मिश्र के चुनाव प्रचार संचालन का जिम्मा दिया गया है। (Nikay chunav) अखिलेश यादव ने तमाम जगह पुराने व अनुभवी लोगों को मेयर व नगर पालिका चुनाव के लिए क्षेत्रवार जिम्मा दिया है। शिवपाल यादव के बेटे आदित्य उर्फ अंकुर यादव को इटावा को जिम्मा दिया गया है।
अखिलेश ने 15 जून में बूथ कमेटियां गठित कराने के लिए लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किए हैं। (Nikay chunav) कई सीटों पर एक से ज्यादा प्रभारी हैं। कहीं-कहीं एक ही नेता को कई जगह प्रभारी बनाया गया है। राम अचल राजभर घोसी व बलिया दोनों के प्रभारी हैं। हालांकि उनके साथ अन्य नेता भी लगाए गए हैं। इसी तरह राम गोविंद चौधरी, अम्बिका चौधरी को भी लोकसभा चुनाव के लिए उतारा जा सकता है। (Nikay chunav) फर्रुखाबाद के प्रभारी चंद्रभूषण सिंह व हाथरस प्रभारी रामजी लाल सुमन दोनों सांसद रह चुके हैं। धौरहरा में नरेंद्र वर्मा, सिद्धार्थनगर में माता प्रसाद पांडेय, मथुरा में उदयवीर सिंह व संजय लाठर लोकसभा प्रभारी का काम कर रहे हैं। संभव है कि इनमें कुछ लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिल जाए।