Nikay chunav: काम आया सीएम योगी का मंत्र

CM Yogi

निकाय चुनाव (Nikay chunav) में सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का मंत्र पार्टी के पदाधिकारियों और जिम्मेदारों को दिए थे। जिसमें उन्होंने रुठों को मनाने और अपनों को सहेजने की भी सलाह दी थी। इसी फार्मूले पर पार्टी नेताओं ने पूरे दिन काम किया और नतीजा भी सामने आ गया। टिकट नहीं मिलने पर बागी बनकर नामांकन करने वाले मेयर में एक और पार्षद में निर्वतमान पार्षद समेत 30 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पर्चा वापस लेकर भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन कर दिया।

Nikay chunav: टिकट न मिलने पर नाराज हुआ भाजपा नेता का बेटा

भाजपा से बगावत करने वाले पार्षदों में अब सिर्फ वार्ड 12 से राजेश तिवारी ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। (Nikay chunav)  नामांकन करने वाले वार्ड 46 से निवर्तमान पार्षद आलोक सिंह बिसेन की पत्नी रिम्मी सिंह बिसेन ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। आलोक ने नामांकन वापस लेने वाले कई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर आशीर्वाद लिया।

इसी तरह मेयर में भाजपा नेता एवं गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक शत्रुघ्न मिश्रा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष से विमर्श के बाद नामांकन वापस लिया। (Nikay chunav)  पार्षद के लिए पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा के वार्ड नंबर 23 से चमन लाल गुप्ता, वार्ड नंबर 72 से रितेश सिंह बब्बू, वार्ड नंबर 73 से बच्चा लाल मोदनवाल, वार्ड नंबर 25 से मनोज अग्रहरि, वार्ड नंबर 64 से अनिल शर्मा, वार्ड नंबर 73 से दीपक अग्रहरि ने पर्चा वापस ले लिया।

इसी तरह वार्ड नंबर 22 से विनोद बघेल, वार्ड नंबर 12 से पुष्पा सिंह पत्नी शिव शंकर सिंह, वार्ड नंबर 50 से कृष्ण पाल यादव, वार्ड नंबर 63 से पवन विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 69 से सीमा महेश्वरी, वार्ड नंबर 33 से रत्नेश मौर्या, वार्ड नंबर 43 शाहपुर से सुमन पांडेय, वार्ड नंबर 35 से मीनाक्षी सिंह, वार्ड नंबर 19 से गोपाल सिंह, वार्ड नंबर 69 से अंजना पटवा, वार्ड नंबर 77 से सुधीर चौरसिया, वार्ड नंबर 58 से दिव्य प्रताप गोलू, वार्ड नंबर 30 से शशि कला, वार्ड नंबर 59 से रवि रावत ने नामांकन वापस ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: