बरेली। 2017 के नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) में भारी मतों से बरेली मेयर चुने गए उमेश गौतम एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। हालांकि उमेश गौतम के नाम का भाजपा ने अभी ऐलान नहीं किया है। सूत्र बताते हैं कि उमेश गौतम के अलावा बरेली से कई और नेता मेयर प्रत्याशी की टिकट पाने के लिए लाइन में हैं। भाजपा फिर उमेश गौतम पर दांव लगाएगी या फिर नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारेगी? इसका फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा। भाजपा ने अभी कई नगर निगमों में अपने प्रत्याशियों को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। उनमें से एक बरेली का भी नाम है। माना जा रहा है कि भाजपा के मेयर उम्मीदवार को लेकर जो सस्पेंस चल रहा है आज वह खत्म हो जाएगा। देर शाम तक भाजपा हाईकमान बरेली के मेयर उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मुहर लगा सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को नाम सार्वजनिक होने की उम्मीद कम है। (Nikay chunav) दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी होगी।
करीब दस दिन से भाजपा के मेयर टिकट को लेकर घमासान चल रहा है। 13 अप्रैल को तीन नामों का पैनल चुनाव प्रभारी जयवीर सिंह लखनऊ ले गए थे। तीनों ही दावेदारों ने टिकट हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। (Nikay chunav) लखनऊ में नाम तय नहीं हो सके तो दिल्ली में मीटिंग की गई। चार दिन तक मेयर के नामों पर दिल्ली में मंथन किया गया। दिल्ली में भाजपा नेताओं ने मेयर के नाम पर मुहर लगाकर लखनऊ भेज दी। उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लखनऊ के पदाधिकारी लगाएंगे। शुक्रवार को लखनऊ में बड़े नेताओं की मीटिंग में नाम को लेकर चर्चा होगी।
मेयर के लिए 13 व पार्षद के 554 प्रत्याशी चुनाव में आजमाएंगे किस्मत
2017 के नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) में जब भाजपा से उमेश गौतम को टिकट मिला तो भाजपा का एक गुट नाराज हो गया था। उमेश गौतम को टिकट मिलने के बाद भाजपा खेमे में ही विरोध के स्वर फूट पड़े थे और विरोध भी हुआ था। (Nikay chunav) भाजपा खेमे नाराज एक गुट ने उमेश गौतम को हराने की कोशिश भी की थी लेकिन किस्मत ने गौतम का साथ दिया और भाजपा की टिकट से मेयर चुने गए है। उमेश गौतम ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी डॉ. आईएएस तोमर को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। उस समय उमेश गौतम को 139006 और तोमर को 126259 वोट मिले थे। आईएएस तोमर पहले भी बरेली के मेयर रह चुके हैं।