Nikay chunav:  हाथरस में ‘आप’ की अंदरूनी कलह का पड़ेगा असर

हाथरस में आम आदमी पार्टी में लगातार चल रही अंद्रूनी कलह का असर निकाय चुनावों (Nikay chunav) पर भी पड़ सकता है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की ओर से प्रदेश की तमाम नगर निकायों के अध्यक्ष पद की सूची जारी की है, लेकिन इसमें दूर दूर तक हाथरस जनपद की किसी भी निकाय का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंद्रूनी कलह इसका मुख्य कारण है।

 

बगैर प्रदेश कमेटी के निकाय चुनाव लड़ना सपा की रणनीति

जनपद में कुल नौ निकाय हैं, (Nikay chunav) और 153 वार्ड हैं, जहां से तमाम पार्टी अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रदेश की तमाम निकायों से अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, लेकिन जनपद हाथरस की किसी भी निकाय से अभी तक कोई प्रत्याशी पार्टी ने घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि कई सीटों पर अभी तक पार्टी पदाधिकारी नाम ऊपर भी नहीं भेज पाए हैं। वहीं सभासदों के तमाम पदों पर निकाय प्रभारियों से लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है, लेकिन प्रत्याशी सामने नहीं आ रहे। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पार्टी में लम्बे समय से चल रही अंद्रूनी कलह को ही बड़ी वजह माना जा रहा है। (Nikay chunav) मामले को लेकर जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल का कहना है कि भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद आप भी सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: