यूपी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज

Nikay Chunav

लोकसभा चुनाव से निकाय चुनाव (Nikay chunav) को सेमीफाइनल मानकर पार्टियां सभी समीकरण साधने में जुटी हैं। उधर, नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के नौ मण्डलों के 38 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को नामांकन के तीसरे दिन तक सात नगर निगमों के महापौर पदों पर महज दो प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इनमें से एक गाजियाबाद और एक मेरठ में पर्चा दाखिल हुआ है। इसके अलावा नगर निगमों के पार्षद पदों पर 55, नगर पालिका अध्यक्ष के पदों पर 30, सदस्य के पदों पर 696, नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों पर 90 और सदस्य के पदों पर 1130 नामांकन दाखिल हुए। (Nikay chunav) दूसरे चरण में 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे।

Nikay chunav : सपा ने सबसे पहले प्रत्याशीयों की घोषणा

कन्नौज की नगरपालिका परिषद छिबरामऊ में अध्यक्ष पद पर पति-पत्नी ने नामांकन किया। वहीं पूर्व चेयरमैन समेत छह लोगों ने नामांकनपत्र खरीदे। इसके 25 वार्डों में सदस्य पद के 58 पर्चों की बिक्री भी हुई। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन चंद्रभान सिंह अपनी पत्नी रेखा सिंह के साथ नामांकन कराने पहुंचे। उन दोनों ने अलग-अलग नामांकनपत्र दाखिल किए। इसके अलावा पूर्व चेयरमैन राजीव दुबे, उनकी पत्नी शोभा दुबे, बसपा प्रत्याशी पवन गुप्त के अलावा अनुज गुप्ता, अमन गुप्ता व प्रतीक दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकनपत्र खरीदे।

निकाय चुनाव में लगी ड्यूटी को कटवाने के लिए शिक्षक, छोटे बच्चे की देखभाल, खुद व परिवार के सदस्यों के बीमारी की अर्जी दे रहे हैं। अर्जी के साथ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व इलाज के पर्चे भी लगाए हैं। (Nikay chunav) साथ ही अलग-अलग जगहों से सिफारिश भी करा रहे हैं। कई शिक्षक ड्यूटी कटवाने की अर्जी लेकर बीईओ, बीएसए व डीआईओएस कार्यालय पहुंच रहे। अधिकारी इन्हें कलेक्ट्रेट भेजे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: