कानपुर नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav) में भारतीय जनता पार्टी में इस बार नया प्रयोग शुरू किया गया है। पार्टी ने मुस्लिम क्षेत्रों से जुड़े आठ वार्डों में से सात में मुस्लिम प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है। अभी तक चार से पांच वार्ड ऐसे होते थे, जहां पर भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिलते थे। इस बार स्थिति एकदम उलट है। इस बार सभी सीटों पर चार से पांच दावेदार टिकट की लाइन में है।
Nikay Chunav: संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा, सीएम योगी बोले- विकास होगा मुद्दा
पार्टी के उत्तर इकाई जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि सिर्फ नाजिरबाग वार्ड में कल तक दावेदार नहीं थे, मंगलवार को इसमें दो नाम आ गए हैं। बाकी सभी वार्डों में प्रत्याशी चयन को लेकर पैनल बना दिया गया है। (Nikay chunav) माना जा रहा है कि मेयर के साथ वार्ड प्रत्याशियों के सूची भी दो से तीन दिनों के बीच आ सकती है। इसी तरह शहर के बाकी वार्डों में आरक्षण के अनुसार पहले पांच फिर तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल बना दिया गया है। इसकी सूची क्षेत्रीय इकाई की ओर से लखनऊ भेजी जाएगी, जहां से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी।