लखनऊ । नगर निकाय चुनाव (nikay chunav) में भाजपा इस बार भी अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। सरकार में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी की कुछ सीटों की मांग पर भाजपा ने कोई फैसला नहीं लिया है। रविवार को भाजपा की सूची जारी होने के बाद सहयोगी दलों की बेचैनी बढ़ गई। देर शाम दोनों दलों के नेता पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करते रहें।
(nikay chunav) निकाय चुनाव में प्रदेश भाजपा नेतृत्व को दोनों सहयोगी दलों ने कुछ सीटों की सूची दी थी। उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा जब अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी तो उनके लिए छोड़ी गई सीटों से उन्हें अवगत कराएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Nikay chunav: बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार
यहां बता दे कि 2017 के निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार में सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और सुभासपा ने गठबंधन के तहत कुछ सीटें मांगे थे। उस समय भी भाजपा ने निकाय में सहयोगी दलों से गठबंधन को नकार दिया था। जिसके बाद दोनों दलों ने अंतिम समय में कुछ गिने-चुने सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। इस बाबत पूछे जाने पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कहा कि इस बाबत पार्टी की प्रदेश कमेटी की बैठक चल रही है। (nikay chunav) वहीं निषाद पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है जो देर रात तक जारी की जाएगी। दूसरी तरफ अपना दल (सोनेलाल) की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। इस दल से किसी ने कोई अधिकृत वक्तव्य नहीं दिए।