Nikay chunav : भाजपा से मेयर प्रत्याशी को लेकर चल रहा मंथन

भाजपा में बरेली से मेयर प्रत्याशी के चयन को लेकर गुरुवार को दिनभर हलचल रही। (Nikay chunav) निकाय चुनाव प्रभारी जयवीर सिंह व सह प्रभारी सलिल विश्नोई ने जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। छह घंटे की मैराथन बैठक में तीन नामों पर मुहर लगी। तीनों नाम लेकर चुनाव प्रभारी रात करीब 11 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। टिकट किसके हिस्से में जाएगा, अब इसका फैसला तीन से चार दिनों में आने की उम्मीद है।

मेयर सीट पर प्रत्याशी को लेकर एक सप्ताह से मंथन चल रहा था। पुराना चेहरा ही लेकर आएं या नए पर दांव लगाएं, इसी पर रस्साकशी चलती रही। बुधवार देर रात निकाय चुनाव प्रभारी जयवीर सिंह बरेली पहुंचे और गुरुवार को बैठकें हुईं। (Nikay chunav) सुबह से कुछ बैठकें संगठन व अलग-अलग नेताओं के साथ होती रहीं। शाम को कोर ग्रुप की बैठक हुई।

सामान्य सीट पर दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है। निवर्तमान मेयर उमेश गौतम के नाम पर लंबी चर्चा चली। नए चेहरों पर आजमाइश की बात हुई तो ब्रज क्षेत्र के पूर्व सह कोषाध्यक्ष अनुपम कपूर और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन अरोड़ा पर भी चर्चा हुई।

 

वाराणसी में मेयर पद के लिए हुआ पहला नामांकन 

महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, डॉ. विनोद पागरानी और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी के अलावा शशि बाला राठी के नाम पर चर्चा हुई। इन्हीं सात नामों पर चुनावी समीकरण बिठाए जाते रहे। अंत में तीन प्रमुख नाम फाइनल कर शीर्ष नेतृत्व को भेज दिए गए।

पालिकाध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम तय करने के लिए आंवला और बरेली जिला संगठन की अलग-अलग बैठकें हुईं। (Nikay chunav) इनमें सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री समेत अन्य सदस्य शामिल हुए। आवेदनों में से तीन-तीन नाम तय कर चुनाव प्रभारी को सौंप दिए गए। इन पर भी तीन-चार दिन में फैसला आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: