यूपी नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में वाराणसी के 15 वार्ड के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। कांग्रेस के ओर से जारी सूची में 21 उम्मीदवारों का नाम है। इन 21 उम्मीदवारों में से 8 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है। (Nikay Chunav) यानी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव की तरह फिर से एक बार महिलाओं को प्राथमिकता दी है।
ओंकालेश्वर, जोल्हा दक्षिणी, बिंदूमाधव, जलालीपुरा, कमलगढ़हा, ककरमत्ता , राजघाट और लल्लापुरा कलां सीट से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इनमें से छह सीटों पर मुस्लिम महिला को मौका दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कांग्रेस ने टिकट की घोषणा कर अपनी बढ़त बनाने की कोशिश की है।
खुद को नहीं मिला मौका तो पत्नी को बनाएंगे प्रत्याशी, 45 घंटे में ढूंढी दुल्हन
फिलहाल 21 सीटों पर टिकट की घोषणा के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है। मालूम हो कि वाराणसी में पहले चरण में वोटिंग होगी। इसके लिए बीते मंगलवार से नामांकन जारी है।(Nikay Chunav) कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा और भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। पहले चरण में चार मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी।