आगरा से कौन होगा भाजपा का मेयर प्रत्याशी?

आगरा में छह बार से नगर निगम (nikay chunav) में काबिज भाजपा में मेयर प्रत्याशी के लिए हलचल तेज है। पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाएगी या मैदान में फिर माननीय के रिश्तेदार उतरेंगे। यह फैसला तीन से चार दिनों में हो जाने की उम्मीद है। विधायक, सांसद से लेकर मंत्री तक समीकरण बनाने में लगे हैं। वहीं बुधवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने यहां आकर संगठन की नब्ज टटोली।

भाजपा में टिकट के लिए लंबी सूची है। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित मेयर पद पर पार्टी नेतृत्व नए चेहरे को मौका देने की बात कह चुका है, वहीं माननीय भी दिल्ली से लखनऊ तक परिक्रमा पर हैं। शहर में एक बड़े आयोजन के सूत्रधार अपनी पत्नी के लिए बिसात बिछा रहे हैं, तो पूर्व माननीय भी दौड़ में शामिल हैं। वाल्मीकि और खटिक समाज नए चेहरे को तवज्जो देने की मांग कर रहा है। (nikay chunav) पार्टी के कई नेता कार्यकर्ताओं को मौका देने की मांग कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो नए चेहरों के उतार कर शीर्ष नेतृत्व सबको चौंका सकता है। हालांकि जानकार ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि पार्टी किसी अनुभवी चेहरे को टिकट देगी।

 

इसबार टूट जाएगी ग्रीन और नवीन की जुगलबंदी

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आगरा के प्रभारी मंत्री भी हैं। निकाय चुनाव के नामांकन शुरू हो गए हैं। बुधवार को एके शर्मा ने एक होटल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक की। (nikay chunav) जहां उन्हें मेयर, पार्षद के लिए तीन-तीन नामों की सूची सौंपी गई है। नगर विकास मंत्री का कहना है कि प्रदेश की 770 नगर निकायों को लेकर भाजपा सजग है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि नया चेहरा होगा या माननीयों के परिजन को टिकट मिलेगा, इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो निर्णय करेगा, जिसे मौका देगा उसे ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: