मेरठ। असदुद्दीन ओवैसी (Owasi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) लड़ने का ऐलान कर दिया है। 15 अप्रैल तक ओवैसी की पार्टी अपने प्रत्याशी भी घोषित कर देगी। इससे सपा, बसपा, कांग्रेस में खलबली मच गई है।
मेरठ जनपद में नगर निगम चुनावों के लिए आप और सपा ने अपने महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि भाजपा, बसपा, कांग्रेस ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं।
ऐसे समय में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे सपा, बसपा, कांग्रेस पार्टियों में खलबली मच गई है। मुस्लिम वोट बैंक में बंटवारे की आशंका से ये दल सहम गए हैं।
दिग्गजों के बीच बाजी मार ले गईं अभिनेत्री काजल निषाद
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अनस के मुताबिक, उनका दल नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगा। अभी तक चुनाव लड़ने के इच्छुक 125 कार्यकर्ताओं के आवेदन आए हैं। जबकि महापौर पद के लिए तीन आवेदन आए हैं। उनकी पार्टी 15 अप्रैल तक महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। एआईएमआईएम पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव लड़ेगा।